मई 6, 2024 6:25 अपराह्न

printer

प्रदेश में तीसरे चरण का चुनाव प्रचार कल थम गया

प्रदेश में तीसरे चरण का चुनाव प्रचार कल थम गया। आज नौ संसदीय क्षेत्रों के मतदान दलों को चुनाव सामग्री का वितरण किया जा रहा है। चुनाव आयोग ने गर्मी को देखते हुए मतदान कर्मियों और मतदाताओं की सुविधा के लिए और बेहतर प्रबंध किए हैं।

चुनाव आयोग ने भोपाल लोकसभा क्षेत्र के सीहोर में मतदान सामग्री वितरण स्थल पर दो बिस्तरो का मिनी आईसीयू स्थापित किया गया है। वहीं, गर्मी को ध्यान में रखते हुए मतदान केंद्रों पर जलजीरा, आम का पना, छाछ, शरबत, ठंडा पानी, शामियाना, बैठक व्यवस्था, और दवाइयों सहित अन्य व्यवस्थाएं की जा रही है। इधर, चौथे चरण का चुनाव प्रचार भी चरम पर है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज अलीराजपुर जिले के जोबट में और खरगौन जिले के सैगांव में कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे। भाजपा के प्रचार की कमान आज मुख्यमंत्री मोहन यादव संभालेंगे। श्री यादव उज्जैन और खंडवा में, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा भोपाल और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विदिशा में प्रचार करेंगे।