मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 28, 2024 4:48 अपराह्न

printer

प्रदेश में तीसरे और चौथे चरण के मतदान के लिए जागरूकता अभियान तेज

लोकसभा चुनाव के अंतर्गत प्रदेश में तीसरे और चौथे चरण का मतदान 7 मई और 13 मई को होने जा रहा है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने इन चरणों में संबंधित जिलों के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों से मतदान प्रक्रिया में अधिक से अधिक लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए ‘चलें बूथ की ओर’ अभियान प्रत्येक मतदान केन्द्र पर चलाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अभियान के दौरान आयोजित गतिविधियों के उच्च गुणवत्ता के फोटोग्राफ्स एवं वीडियो उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिये हैं। आगरमालवा से हमारे संवाददाता ने बताया है कि “कोई भी मतदाता छूटे नहींमतदान का यह क्रम टूटे नहीं” को लेकर जिले के बीएलओ आंगनवाड़ी कार्यकर्तासहायिका एवं अन्य मैदानी अमले द्वारा डोर-टू-डोर मतदाताओं से संपर्क किया जा रहा है। मतदाताओं को सूचना पर्ची वितरण के साथ ही पीले चांवल देकर मतदान केंद्र पर वोट डालने हेतु आमंत्रित किया जा रहा है। मंदसौर में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत बाईक रैली एक मई को सुबह 8 बजे महाराणा प्रताप चौराहा से पशुपतिनाथ मंदिर घाट तक आयोजित की जाएगी। ग्वालियर में कल सुबह थीम रोड कटोराताल पर “चुनावी राहगीरी” का आयोजन किया गया। इस आयोजन में सांस्कृतिकबौद्धिकरचनात्मक व कलात्मक कार्यक्रम एवं पारंपरिक व रोमांचकारी खेलों की प्रस्तुतियों ने समा बांध दिया।