प्रदेश में ठेली और फेरी लगाने वालों की पहचान के लिए जल्द ही उनके पहचान पत्र बनाए जाएंगे। इसको लेकर शहरी विकास निदेशालय ने प्रदेश के सभी नगर आयुक्तों व अधिशासी अधिकारियों को पत्र जारी किया है। शहरी विकास निदेशक नितिन सिंह भदौरिया ने सभी नगर आयुक्तों व अधिशासी अधिकारियों से कहा है कि वे अपने क्षेत्र में काम करने वाले ठेली और फेरी लगाने वालों की पहचान प्रदर्शित करने के लिए ब्योरा जुटाएं। उन्होंने बताया कि पहचान पत्र में ठेली और फेरी लगाने वालों का कोड, नाम, पता, फोटो के साथ परिवार के किसी सदस्य का नाम आदि अंकित होगा।
Site Admin | जुलाई 17, 2024 8:03 अपराह्न
प्रदेश में ठेली और फेरी लगाने वालों की पहचान के लिए जल्द ही उनके पहचान पत्र बनाए जाएंगे
