प्रदेश में जून माह को मलेरिया निरोधक माह के रूप में मनाया जाएगा, आगरमालवा से हमारे संवाददाता ने बताया है कि जिले में कल मौसमी बीमारियों के प्रति जन-जागरूकता लाने के उद्देश्य से सीएचएमओ ने मलेरिया रथ को हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया, यह रथ जिले के विभिन्न गाँवो में जाकर बैनर-पोस्टर एवं माईक द्वारा प्रचार-प्रसार कर लोगो में मलेरिया, डेगु, चिकनगुनिया फैलाने वाले मच्छरो से बचाव के विभिन्न तरीको से जनजागरूकता फैलाने का कार्य करेगा। खंडवा में भी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओ.पी. जुगतावत ने कल मलेरिया जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। राजगढ़ में भी कल जागरूकता रवाना किया गया। मलेरिया रथ के गांव-गांव में प्रचार प्रसार के लिए सभी को रोगों से बचाव मुख्यत: मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, फायलेरिया जैसी बीमारियों की रोकथाम के लिए किया जा रहा है।
Site Admin | जून 2, 2024 2:18 अपराह्न
प्रदेश में जून माह को मलेरिया निरोधक माह के रूप में मनाया जाएगा
