प्रदेश में जून महीने के दौरान औसत से 59 प्रतिशत कम बारिश हुई है। मौसम विज्ञान केन्द्र पटना के अनुसार अब तक राज्य में सत्तावन दशमलव तीन मिलीमीटर बारिश हुई है। राज्य में अब तक एक सौ चालीस दशमलव चार मिलीमीटर बारिश होनी चाहिए थी। मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि राज्य में अभी भी मॉनसून की सामान्य बारिश नहीं हो सकी है। उन्होंने बताया कि जून महीने में राज्य में औसतन 163 दशमलव तीन मिलीमीटर बारिश होती है। मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि अगले बहत्तर घंटों के दौरान राज्य में बारिश की अनुकूल परिस्थितियां बन रही है। उन्होंने बताया कि इस अवधि में तेज हवा के साथ राज्य के विभिन्न हिस्सों में अच्छी बारिश की सम्भावना है। इस अवधि में पूर्वी चम्पारण और पश्चिम चम्पारण जिले में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी है।
Site Admin | जून 29, 2024 2:30 अपराह्न
प्रदेश में जून महीने के दौरान औसत से 59 प्रतिशत कम बारिश हुई: मौसम विज्ञान केन्द्र पटना
