मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 11, 2024 3:16 अपराह्न

printer

प्रदेश में जल गंगा संवर्धन विशेष अभियान की गतिविधियों में सभी उत्साहपूर्वक भाग ले रहे हैं

प्रदेश में जल गंगा संवर्धन विशेष अभियान की गतिविधियों में सभी उत्साहपूर्वक भाग ले रहे हैं। जल-स्रोत के संरक्षण, जीर्णोद्धार व उन्नयन कार्यक्रम की प्रदेश स्तर से मॉनिटरिंग की जा रही है। अभियान में अब तक लगभग 99 हजार नागरिकों के जन-सहयोग से नदियों-तालाबों के घाट, कुओं/बाबडियों की साफ-सफाई की और जल-संरचनाओं के किनारे 29 हजार पेड़ लगाये गये है।

धार जिले में नटनागरा तालाब एवं आसपास परिसर की साफ-सफाई व गाद निकालने का कार्य किया गया। खण्डवा   में कल ग्राम पंचायत लोहारी में तालाब गहरीकरण कार्य का भूमिपूजन खण्डवा विधायक श्रीमती कंचन तनवे ने किया। ग्राम पंचायत मांडवा के नाले पर बने चेकडैम से गाद निकाली गई।

मंदसौर में अभिनंदन क्षेत्र में नंदा नगर में बावड़ियों के परिसर में साफ सफाई की गई। डिंडौरी में जनपद पंचायत समनापुर के ग्राम मुकुटपुर में तालाब का जीर्णोद्धार किया गया। मनरेगा के मजदूरों द्वारा साफ सफाई कर तालाब गहरीकरण का कार्य किया गया। रायसेन के गंज बाजार से नगर पालिका द्वारा जल संरक्षण के प्रति नागरिकों को प्रेरित किए जाने के लिए कलश यात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा का समापन प्राचीन मिश्र तालाब पर किया गया। मुरैना में ग्राम हरिचन्द बसई में कुआँ, बावड़ी, नदी, नाले एवं तालावों का गहरीकरण और मरम्मत के लिए आवश्यक गतिविधियां जनसहयोग के माध्यम किया जा रहा है।