जनवरी 16, 2025 9:41 पूर्वाह्न

printer

प्रदेश में जल्द ही लागू होगी समान नागरिक संहिता

प्रदेश में जल्द ही समान नागरिक संहिता- यू॰सी॰सी कानून लागू किया जाएगा। ऋषिकेश में एक जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जनवरी के महीने में ही उत्तराखंड में यूसीसी लागू होगा। इस बीच, बागेश्वर में जिलाधिकारी आशीष भटगांई की अध्यक्षता में समान नागरिक संहिता ऑनलाईन पोर्टल रजिस्ट्रेशन को लेकर राजस्व अधिकारियों, ब्लाक व नगर निकायों के अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने कार्मिकों से यूसीसी पोर्टल के सैद्धांतिक व व्यवहारिक जानकारियां प्रशिक्षण में अनिवार्य रूप से सीखनें का आह्वान किया ताकि आने वाले समय में वे अन्य लोगों को भी यूसीसी के संबंध में जानकारी दे सकें।