मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 8, 2024 7:14 अपराह्न

printer

प्रदेश में छठ पर्व श्रद्धा एवं उत्साह के साथ मनाया गया

प्रदेश में छठ पर्व श्रद्धा एवं उत्साह के साथ मनाया गया। आज सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही इस चार दिवसीय पर्व का समापन हुआ। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने सूर्य देव की पूजा कर अपने परिवारसमाजप्रदेशऔर देश के सुख-समृद्धि की कामना की। कल अस्त होते सूर्य को पहला अर्घ्य देने के बाद रात के मध्य से ही छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं की भीड़ भोपाल,इंदौर और जबलपुर सहित तमाम शहरों के घाटों पर जुटनी शुरू हो गई थी। सुबह बजे तक सभी प्रमुख घाट श्रद्धालुओं और उपासकों से खचाखच भर गए थे। अर्घ्य के पश्चात श्रद्धालुओं ने छठ प्रसाद में ठेकुआ और मौसमी फलों का वितरण किया।