दिसम्बर 2, 2024 3:24 अपराह्न

printer

प्रदेश में चौथे चरण के पैक्स चुनाव  में  कल अंठावन दशमलव तीन प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया

प्रदेश में चौथे चरण के पैक्स चुनाव  में  कल अंठावन दशमलव तीन प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। चौथे चरण में अट्ठाईस जिलों के चौरानवे प्रखंडों के नौ सौ अठहत्तर पैक्स के लिए चुनाव हुए। इन पैक्सों में मतगणना आज हो रही है।

 

इस चरण के तहत एक सौ तेईस पैक्स की प्रबंध कार्यकारिणी का चुनाव निर्विरोध हो गया है, जबकि कोरम के अभाव में अठारह पैक्सों के चुनाव स्थगित कर दिए गए हैं।