मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 23, 2024 8:07 अपराह्न

printer

प्रदेश में चौथे चरण की 13 लोकसभा सीटों के लिये नामांकन प्रक्रिया जारी

प्रदेश में चौथे चरण की 13 लोकसभा सीटों के लिये नामांकन प्रक्रिया जारी है। शाहजहांपुर लोकसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी अरुण सागर ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। उनके साथ प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, जितिन प्रसाद और जेपीएस राठौर मौजूद रहे। वहीं कन्नौज लोकसभा सीट से आज भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार वर्तमान सांसद सुब्रत पाठक, राष्ट्रीय क्रांति पार्टी उम्मीदवार ललित कुमारी और निर्दलीय प्रत्याशी यादवेन्द्र किशोर ने नामांकन दाखिल किया। धौरहरा सीट के लिये सपा से आनंद भदौरिया, भाजपा से रेखा वर्मा, पॉलिटिकल जस्टिस पार्टी से राजेश कुमार और आम जनता पार्टी इंडिया से आशुतोष पाठक ने आज अपना नामांकन दाखिल किया। वही खीरी संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय नरेश सिंह भदोरिया ने आज पुनः नामांकन किया।
चौथे चरण के लिये नामांकन भरने की अंतिम तिथि 25 अप्रैल है। नामांकन पत्रों की जांच 26 अप्रैल को होगी, 29 अप्रैल नाम वापसी की अंतिम तिथि है। इस चरण में 13 सीटों पर 13 मई को वोट डाले जायेंगे।