अप्रैल 22, 2024 9:06 अपराह्न

printer

प्रदेश में चौथे चरण की 13 लोकसभा सीटों के लिये नामांकन प्रक्रिया जारी

प्रदेश में चौथे चरण की 13 लोकसभा सीटों के लिये नामांकन प्रक्रिया जारी है। कन्नौज लोकसभा सीट पर बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार इमरान बिन जफर और गरीब आदमी पार्टी प्रत्याशी श्रीकृष्ण ने नामांकन किया। शाहजहांपुर लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी राजेश कश्यप ने अपना पर्चा दाखिल किया। वहीं बहराइच लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी से रमेश चन्द्र और भारतीय अवाम पार्टी से अरविन्द कुमार ने नामांकन दाखिल किया। चौथे चरण के लिये नामांकन भरने की अंतिम तिथि 25 अप्रैल है। नामांकन पत्रों की जांच 26 अप्रैल को होगी, 29 अप्रैल नाम वापसी की अंतिम तिथि है। इस चरण में शाहजहांपुर, खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर और बहराइच में 13 मई को वोट डाले जायेंगे।