मई 2, 2024 8:19 अपराह्न

printer

प्रदेश में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं, सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार किया तेज

प्रदेश में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। पहले और दूसरे चरण के मतदान के बाद तीसरे चरण के लिए सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। इसी क्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता और गृहमंत्री अमित शाह ने बरेली, बदायूं और सीतापुर में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में रैली की। बरेली में रैली को संबोधित करते हुए श्री शाह ने समाजवादी पार्टी पर हमला बोला और कहा कि लोग इस बार अराजकता और भाई-भतीजावाद के बजाय विकास को चुनने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सनातन का अपमान और अपराधियों का सम्मान इंडी गठबंधन की पहचान बन गया है। यही वजह है कि जनता इस बार फिर भाजपा को चुनने जा रही है। वहीं बदायूं जिले में एक अन्य जनसभा को संबोधित करते हुए श्री शाह ने कहा कि लोगों को भाजपा पर पूरा भरोसा है, क्योंकि पार्टी ने पूर्व में घोषणा पत्र में किए गए सभी वादे पूरे किए हैं। इसके बाद श्री शाह ने शाम को लखनऊ में पार्टी संगठनात्मक बैठक का नेतृत्व किया और चुनाव की तैयारियों पर चर्चा की।
इसके साथ ही भाजपा के वरिष्ठ नेता और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मैनपुरी में पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में रोड शो किया। श्री योगी के रोड-शो में कई बुल्डोजर भी नजर आये। पार्टी प्रत्याशी को जिताने की अपील करते हुए श्री योगी ने कहा कि भाजपा सरकार में बिना भेदभाव के लोगों को योजनाओं का लाभ मिला है। इसके बाद श्री योगी ने एटा में पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ कर रही है। इंडी गठबंधन देश को आगे नहीं, बल्कि गुलामी की ओर ले जाना चाहता है। दूसरी ओर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने बदायूं में एक राजनीतिक रैली में हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी देश को गुमराह कर रही है. किसानों के मुद्दे उठाते हुए उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी एमएसपी की गारंटी के पक्ष में है।

तो वहीं बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने मैनपुरी में पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा जुमलेबाजी पार्टी है और इस चुनाव में भाजपा की जुमलेबाजी काम नहीं आयेगी। कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर प्रहार करते हुए बसपा प्रमुख ने कहा कि ये पार्टियां घोषणा पत्र जारी

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला