प्रदेश में चार पैक्स जन औषधि केन्द्र के रूप में काम करने लगे हैं। राज्य के मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने राज्य सहकारी विकास समिति की बैठक में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जन औषधि केन्द्र के लिए दो सौ तीन पैक्स ने आवेदन किया है। श्री मेहरोत्रा ने बताया कि पांच पैक्स को पेट्रोल और डीजल के आउटलेट का भी लाइसेंस प्राप्त हो चुका है। वहीं, कॉमन सर्विस सेंटर के रूप में पांच हजार सात सौ सैंतीस पैक्स चिन्हित किये गये हैं, जिनमें दो हजार सात सौ पचास क्रियाशील हो गये हैं।
Site Admin | मई 28, 2024 6:58 अपराह्न
प्रदेश में चार पैक्स जन औषधि केन्द्र के रूप में काम करने लगे हैं
