मई 29, 2024 7:19 अपराह्न

printer

प्रदेश में चार चरणों में संपन्न लोकसभा चुनावों की मतगणना 4 जून को होगी

प्रदेश में चार चरणों में संपन्न लोकसभा चुनावों की मतगणना 4 जून को होगी। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने कल प्रदेश के सभी 29 लोकसभा संसदीय क्षेत्रों के रिटर्निंग अधिकारियों, सहायक रिटर्निंग अधिकारियों तथा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर उन्हें मतगणना से जुड़ी सभी तैयारियों के संबंध में निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मतगणना स्थल पर तेज गर्मी को देखते हुए मतगणना स्थल पर ठंडा पानी, कूलर, पंखे, मेडिकल किट, एम्बुलेंस, अग्नि शमन यंत्र, फायर ब्रिगेड सहित अन्य सभी जरूरी व्यवस्थाएं कर लें। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि मतगणना स्थल पर मोबाइल फोन ले जाना प्रतिबंधित रहेगा। उन्होंने कहा कि मतगणना कर्मियों को दिया जा रहा गणना कार्य का प्रशिक्षण 31 मई तक पूरा कर लें।