प्रदेश में चारों धाम सहित अन्य ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और निचले हिस्सों में बारिश होने से तापमान में गिरावट आई है। चमोली जिले में माणा, मलारी, नीति घाटी, हेमकुण्ड साहिब और औली में बर्फबारी के साथ ही निचले क्षेत्रो में लगातार बारिश से जिले में कडाके की ठंड पड़ रही है। उत्त्तरकाशी जिले में हर्षिल, मुखबा और खरसाली सहित उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी हुई। वहीं, टिहरी जिले के गंगी, सुरकंडा देवी, खैट और सेम-मुखेम सहित ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हुई। जिला मुख्यालय नई टिहरी सहित चंबा, प्रतापनगर, घनसाली, नरेंद्रनगर और थत्यूड़ आदि क्षेत्रों में जमकर बारिश हुई। जिले के जाखणीधार विकासखंड जाखणी के मंदार गांव में एक मकान के आंगन के भारी बारिश के कारण क्षतिग्रस्त होने से मकान को खतरा हो गया है। वहीं, बारिश और बर्फबारी से किसानों के चेहरे भी खिल गए हैं। गेहूं, जौ, मटर की फसलों और फलदार पेड़ों के लिए यह काफी लाभकारी बताई जा रही है। हालांकि, बारिश से ग्रामीण इलाकों के पशु-पालकों को चारापत्ति लाने में परेशानियों का सामना करना पड़ा। चम्पावत जिले में लगातार हो रही बारिश से आम जन-जीवन प्रभावित हो गया है। हालांकि लम्बे समय से बारिश का इंतजार कर रहे किसानों के चेहरों पर रौनक आ गयी है।