प्रदेश में व्यापक स्तर पर ‘‘फिट उत्तराखंड‘‘ अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को स्वास्थ्य, स्वच्छता और फिटनेस के प्रति जागरूक करना और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिये प्रेरित करना है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसके लिये अपर मुख्य सचिव आनंद बर्धन को सभी विभागों के साथ समन्वय कर एक विस्तृत कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि इस अभियान में शैक्षणिक संस्थानों, सरकारी और गैर-सरकारी संगठनों को भी शामिल किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक लोग इससे लाभान्वित हो सकें। सचिवालय में आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि फिट उत्तराखंड अभियान के तहत योग, व्यायाम और स्वास्थ्य जागरूकता अभियानों को बढ़ावा दिया जाए। साथ ही, स्कूल और कॉलेजों में खेल गतिविधियों को प्रोत्साहित किया जाए ताकि युवा पीढ़ी शारीरिक रूप से अधिक सक्रिय और स्वस्थ रह सके।
Site Admin | मार्च 11, 2025 9:02 पूर्वाह्न
प्रदेश में चलेगा फिट उत्तराखंड अभियान