मुख्य संसदीय सचिव पशुपालन, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, किशोरी लाल ने ग्राम पंचायत सकड़ी में साढ़े 7 लाख की लागत से बने लोक सेवा केन्द्र का लोकार्पण कर लोगों को समर्पित किया।
सीपीएस ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार, किसानों-बागवानों एवं दुग्ध उत्पादकों की आर्थिकी सुधारने के लिए नवीन योजनाएं कार्यान्वित कर रही है और अनेक कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से प्रदेशवासियों को सीधा लाभ प्राप्त हो रहा है। उन्होंने कहा कि विकास निरन्तर प्रक्रिया है और विकास की कोई सीमा नहीं होती। बैजनाथ हलके में समान विकास को सुनिश्चित बनाकर, लोगों मांग तथा जरूरत के अनुसार मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध करवाने पर बल दिया गया।
किशोरी लाल ने कहा गया कहा कि औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सकडी में कार्यशाला का कार्य पूर्ण कर के यहां कक्षाएं आरम्भ की जाएगी। ताकि यहां के बच्चे किताबी ज्ञान के साथ साथ व्यावहारिक प्रशिक्षण भी प्राप्त कर सकें। उन्होंने कहा कि सकड़ी में सोलर लाइटस के प्रोजेक्ट के लिए जगह चिन्हित कर ली गई है और सभी औपचारिकताएं पूरी करके सोलर प्रोजेक्ट का कार्य आरंभ कर दिया जाएगा।
सीपीएस किशोरी लाल ने कहा कि दयोडा से बही सड़क का कार्य लगभग पूरा हो गया है। शेष छिटपुट कार्य को पूर्ण होने के उपरांत बस सुविधा भी आरम्भ की जाएगी। उन्होंने पंचायत घर के पीछे चारदीवारी , भराड़ी पुली के निर्माण, गुरु रविदास मंदिर के पास सराय , भराड़ी में वर्षा शालिका के लिए संबंधित विभागों को प्राक्लन तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्थानीय ग्राम पंचायत के प्रधान द्वारा रखी गई मागों को चरणबद्ध तरीके से पूरा करने का आश्वासन दिया।