प्रदेश में कल लोक अदालत का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में समझौता योग्य प्रकरणों का निराकरण किया गया। धार में आयोजित नेशनल लोक अदालत में विभिन्न प्रकार के दाण्डिक एवं सिविल राजीनामा योग्य कुल 1 हजार 119 लंबित मामलों का निराकरण आपसी समझौते के आधार पर किया गया।
उधर पन्ना जिले में नेशनल लोक अदालत में राजीनामा के जरिए लंबित प्रकरणों का निराकरण कर 2 करोड़ 72 लाख रूपए से अधिक की अवार्ड राशि पारित की गई। ग्वालियर जिले में आयोजित नेशनल लोक अदालत में आपसी समझौते से 8 हजार 189 मामले सुलझे।
शिवपुरी जिले में नेशनल लोक अदालत के माध्यम से जिला मुख्यालय सहित समस्त तहसील न्यायालयों के माध्यम से कुल 2 हजार 22 मामले निराकृत हुए। गुना जिले में आपसी राजीनामा से 1 हजार 926 मामले निराकृत हुये जिसमें 8 करोड़ 22 लाख 81 हजार की राशि के अवार्ड पारित कर 2 हजार 599 व्यक्तियों को लाभांवित किया गया।