मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 4, 2024 9:51 अपराह्न

printer

प्रदेश में कांवड़ यात्रा का सिलसिला जारी है

प्रदेश में कांवड़ यात्रा का सिलसिला जारी है। कावंड़िये विभिन्न जनपदों से प्रदेश के प्रमुख शिवालयों में दर्शन-पूजन और जलाभिशेक के लिये जाते हैं। सावन के तीसरे सोमवार पर कावंड़ियों की भीड़ के मद्देनज़र अमरोहा में आज दोपहर से राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बंद दिया गया है। यह प्रतिबंध कल सुबह तक जारी रहेगा। वहां के अपर पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार ने बताया है कि प्रतिबंध के दौरान सभी वाहनों को वैकल्पिक रास्तों से गुज़ारा जायेगा।

 

उधर, बाराबंकी में लोधेश्वर महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी है। भारी भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने जरूरी व्यवस्थाओं के साथ-साथ सुरक्षा के प्रभावी बंदोबस्त किये हैं। 

श्रावण मास के दौरान शिव मंदिरों में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी जा रही है, विशेषकर रामनगर के पौराणिक लोधेश्वर महादेव मंदिर और ऐतिहासिक अवशानेश्वर महादेव मंदिर में तो लाखों की संख्या में कावंडियों और श्रद्धालुओं की आमद हो रही है, ऐसे में उन्हें सुविधाएँ मुहैया कराने और उनकी सुरक्षा व्यवस्था के भी व्यापक प्रबंध किए गए है।

 

ज़िलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार और पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने मंदिर और मेला परिसर का स्थलीय निरीक्षण करने के साथ ही अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिया कि घाटों को सुव्यवस्थित किया जाये। मेला परिसर में और कांवड़ियों के आने वाले मार्गों पर क़ानून व्यवस्था चाक चौबंद की जाये। ज्ञातव है कि महादेव मंदिर में आस पास के जनपदों से लाखों की संख्या में कांवड़िये जलाभिषेक करने यहाँ पहुँचते हैं, मंदिर के पुजारियों ने आज से ही भारी भीड़ पहुँचने के कारण देर रात से ही मंदिर के द्वार खोले जाने का प्रबंध किया है।