मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 22, 2024 7:44 अपराह्न

printer

प्रदेश में कल से शुरू हो रहा है पल्स पोलियो अभियान

प्रदेश में कल से पल्स पोलियो अभियान प्रारंभ हो रहा है। तीन दिन तक चलने वाले अभियान में प्रदेश में 1 करोड 45 लाख पोलियो डोज की व्यवस्था की गई है। दो बूंद जिंदगी की राज्य के 27 हजार 371 बूथ पर पिलाई जाएगी। अभियान का शुभारंभ रविवार को उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल भोपाल में करेंगे। पहले दिन 0 से 5 वर्ष आयु तक के बच्चों को पोलियो बूथ पर पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। पहले दिन पल्स पोलियो की दवाई से वंचित रहने वाले बच्चों को अगले दिन 24 एवं 25 जून को घर-घर जाकर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा दवा पिलाई जायेगी। देवास जिले में पल्स पोलियो अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया है। जिले में 1 हजार 786 बी एवं सी बूथ बनाए गए हैं। आगर मालवा में 85 हजार बच्चों को पोलियो की खुराक दी जाएगी। सीहोर, छतरपुर, अनूपपुर, शहडोल और देवास सहित अन्य सभी जिलों में पेालियो की दवा पिलाई जाएगी।