मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में प्रदेश में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है। विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि कल से पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से प्रदेश के कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।
उन्होंने बताया कि 27 और 28 फरवरी को राज्य के अधिकांश जिलों में बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की उम्मीद है।