प्रदेश में कल से एक बार फिर मौसम में बदलाव होने की संभावना है। मौसम विभाग ने कल राज्य के तीन हजार मीटर व उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी, जबकि सभी जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश का अनुमान जताया है।
मौसम विभाग के अनुसार 16 जनवरी को प्रदेश में 2500 मीटर और इससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी की संभावना है।