मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 14, 2024 3:26 अपराह्न

printer

प्रदेश में कल रतलाम, इंदौर और धार में तेज आंधी-तूफान के साथ बारिश हुई

प्रदेश में कल रतलामइंदौर और धार में तेज आंधी-तूफान के साथ बारिश हुईजबकि धार में ओले भी गिरे। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में पश्चिमी और दक्षिणी हिस्सों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने और एक-दो स्थानों पर ओलावृष्टि की संभावना जताई है। प्रदेश के उत्तरी हिस्सों में तापमान बढ़ने का क्रम जारी है।

कल नरसिंहपुर में 42.2 तो ग्वालियर में 42.0 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। मौसम विज्ञानियों का अनुमान है कि जहां प्रदेश के पश्चिमी और दक्षिणी हिस्सों में वर्षाबादल तापमान को बहुत नहीं बढ़ने देंगीवहीं उत्तरी हिस्सों में तापमान बढ़ेगा। उत्तरी हिस्सों में 17 मई के बाद लू के हालात भी बन सकते हैं।

इस बीच कल झाबुआ जिले में दोपहर से शुरू हुई बारिश आज सुबह तक जारी है। मौसम विभाग ने आज खरगौन और बुरहानपुर जिलों के लिए ओलावृष्टि और बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। हरदाअलीराजपुरबालाघाटबैतुलसिवनी सहित 18 जिलों में तेज हवा और बारिश का आरेंज अलर्ट है। 22 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है। जिनमें भोपाल विदिशा रायसेने जिला शामिल है।