प्रदेश में कल चौथे चरण में 8 लोकसभा सीटों पर 71.72 प्रतिशत मतदान हुआ है । इसके साथ ही प्रदेश की सभी 29 सीटों पर मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। सर्वाधिक मतदान खरगौन में 75.79 प्रतिशत रहा वहीं सबसे कम इंदौर में 60.53 प्रतिशत रहा। इसके अलावा देवास में 74.86 प्रतिशत, उज्जैन में 73.03 प्रतिशत, मंदसौर में 74.50 प्रतिशत, रतलाम में 72.86 प्रतिशत, धार में 71.50 प्रतिशत, और खंडवा में 70.72 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। प्रदेश में चार चरणों में कुल 66 दशमलव 77 प्रतिशत मतदान रहा। पिछले लोकसभा चुनाव में यह आंकड़ा 71.12 प्रतिषत रहा था। इस तरह इस बार करीब 4 दषमलव 35 प्रतिषत वोटिंग कम हुई है। चुनाव आयोग के अनुसार चौथे चरण के मतदान के अंतिम आंकड़े अभी आना षेष है, जिससे इस चरण में वोटिंग प्रतिशत बढ़ सकता है। इस बीच मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने प्रदेश के सभी 29 संसदीय क्षेत्रों में मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण संपन्न होने पर प्रदेश के सभी मतदाताओं, राजनैतिक दलों, अधिकारियों, कर्मचारियों, सुरक्षा दलों और मीडिया प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया है। प्रदेश में चार चरणों में 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई और 13 मई को शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ।
Site Admin | मई 14, 2024 3:24 अपराह्न
प्रदेश में कल चौथे चरण में 8 लोकसभा सीटों पर 71.72 प्रतिशत मतदान हुआ
