जुलाई 27, 2024 7:42 अपराह्न

printer

प्रदेश में कम बारिश और बाढ़ से फसल क्षतिग्रस्त होने से परेशान किसानों की क्षति की भरपाई के लिए सरकार मक्का, बाजरा, ज्वार, दलहन और तिलहन के बीज अनुदान पर दे रही है

प्रदेश में कम बारिश और बाढ़ से फसल क्षतिग्रस्त होने से परेशान किसानों की क्षति की भरपाई के लिए सरकार मक्का, बाजरा, ज्वार, दलहन और तिलहन के बीज अनुदान पर दे रही है। इस बार प्रदेश में जुलाई में सामान्य से करीब 42 फीसद कम बारिश हुई है। इसका असर खरीफ की प्रमुख फसल धान की रोपाई पर भी पड़ा है। सेंट्रल यूपी और बुन्देलखण्ड में औसत से काफी कम वर्षा हुयी है। इन क्षेत्रों में अभी भी 25 से 30 प्रतिशत खेतों में बुवाई होनी शेष है। ऐसे में   कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने सलाह दी कि किसानों को कम बारिश में होने वाली वाली दूसरी फसलों की खेती के बारे सोचना चाहिए। प्रदेश के सभी 75 जनपदों के लिए त्वरित मक्का विकास कार्यक्रम एवं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत संकर मक्का के सामान्य बीज पर 50 फीसद अनुदान की व्यवस्था की गयी है।