मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 19, 2024 12:24 अपराह्न

printer

प्रदेश में एनसीसी गतिविधियों का विस्तार किया जायेगा: स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह

स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने कहा है कि प्रदेश में एनसीसी गतिविधियों का विस्तार किया जायेगा। भोपाल में मंत्रालय में हुई एनसीसी राज्य स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक को कल संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा एनसीसी संगठन को प्रशासनिक और वित्तीय रूप से हरसंभव मदद दी जायेगी।

 

बैठक में मेजर जनरल अजय महाजन ने बताया कि वर्तमान में प्रदेश में 77 हजार कैडेट्स हैं। आने वाले 3 वर्षों में 20 हजार 320 कैडेट्स की क्षमता और बढ़ाई जायेगी। गौरतलब है कि भोपाल में एनसीसी अकादमी के लिये ग्राम समसगढ़ में 20 एकड़ भूमि और जबलपुर में ग्राम उमरिया में 40 एकड़ भूमि आवंटित की जा चुकी है। बैठक में बताया गया कि श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले कैडेट की प्रोत्साहन राशि 12 लाख 34 हजार रूपये से बढ़ाकर 25 लाख रूपये की जायेगी।