एक महीने में दो बार बढ़े सीमेंट के दाम, विपक्ष ने सरकार से पूछा अब क्यों बढ़ रहे दाम, सरकार क्यों नही कर रही नियंत्रित, उद्योग मंत्री बोले सीमेंट कंपनियों पर नहीं किसी का नियंत्रण, भाजपा कर समय बढ़ी थी ज्यादा कीमतें।
हिमाचल प्रदेश में सीमेंट के दामों में एक बार फिर पांच रुपये की वृद्धि हो गई है। सीमेंट कंपनियों ने एक महीने के भीतर दूसरी बार दाम बढ़ाकर उपभोक्ताओं को बड़ा झटका दिया है। प्रमुख सीमेंट कंपनियां अंबुजा, एसीसी और अल्ट्राटेक ने प्रति बैग पांच रुपये कीमतें बढ़ा दीं जिसके चलते भवन निर्माण कर रहे लोगों को महंगाई का सामना करना पड़ेगा। विपक्ष ने सीमेंट के दामों में हुई वृद्धि पर सरकार को आड़े हाथों लिया है।
नेता विपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा है कि कांग्रेस सरकार के सत्ता में आने के बाद सीमेंट के एक बैग में 160 रुपए की वृद्धि हुई है।जब कांग्रेस विपक्ष में थी तो कहती थी कि सीमेंट कंपनियों के साथ सरकार की मिलीभगत है सरकार चाहे तो दाम नियंत्रित कर सकती है। अब सत्ता में आने के बाद कांग्रेस क्यों सीमेंट की कीमतों को नियंत्रित नहीं कर रही है। सरकार स्पष्टीकरण दे और बताए कि क्या सीमेंट कंपनियों से सरकार की सांठ गांठ या मिलीभगत है अगर नहीं है तो क्यों सीमेंट के दाम बढ़ रहे हैं।