मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 25, 2024 8:52 अपराह्न

printer

प्रदेश में एक बार फिर भारी बारिश का दौर जारी है

प्रदेश में एक बार फिर भारी बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने बड़वानीअलीराजपुरझाबुआधार, रतलाम जिलों के लिए अत्यधिक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।

 

वहीं सीहोरखरगोनइंदौरउज्जैनदेवास और मंदसौर जिलों के लिये भारी बारिश का ओरेंज अलर्ट है। वहींकल रात से भोपालइंदौरउज्जैनखंडवा सहित कई जिलों में बारिश जारी है। भोपाल में भदभदा डैम के 3, कलियासोत डैम के 6, केरवा डेम के गेट खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है। नर्मदापुरम में तवा डेम के गेटरायसेन के हलाली डेम के सभी गेट खोल दिए गए हैं। भारी बारिश के चलते सागरबड़वानीहरदाशिवपुरीगुनाउमरिया आदि जिलों में यातायात प्रभावित हुआ है और निचले इलाकों में पानी भर गया है।

 

खंडवा में लगातार बारिश के चलते इंदिरा सागर बांध के आठ गेट खोले गए हैं। इसके साथ ही ओंकारेश्वर बांध के सात गेट खोले गए हैं। पानी छोड़े जाने के दौरान प्रशासन द्वारा निचले इलाकों में अलर्ट जारी किया गया है।