प्रदेश में एक बार फिर भारी बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, रतलाम जिलों के लिए अत्यधिक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।
वहीं सीहोर, खरगोन, इंदौर, उज्जैन, देवास और मंदसौर जिलों के लिये भारी बारिश का ओरेंज अलर्ट है। वहीं, कल रात से भोपाल, इंदौर, उज्जैन, खंडवा सहित कई जिलों में बारिश जारी है। भोपाल में भदभदा डैम के 3, कलियासोत डैम के 6, केरवा डेम के 4 गेट खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है। नर्मदापुरम में तवा डेम के 7 गेट, रायसेन के हलाली डेम के सभी 5 गेट खोल दिए गए हैं। भारी बारिश के चलते सागर, बड़वानी, हरदा, शिवपुरी, गुना, उमरिया आदि जिलों में यातायात प्रभावित हुआ है और निचले इलाकों में पानी भर गया है।
खंडवा में लगातार बारिश के चलते इंदिरा सागर बांध के आठ गेट खोले गए हैं। इसके साथ ही ओंकारेश्वर बांध के सात गेट खोले गए हैं। पानी छोड़े जाने के दौरान प्रशासन द्वारा निचले इलाकों में अलर्ट जारी किया गया है।