मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 25, 2024 8:20 अपराह्न

printer

प्रदेश में एक बार फिर भारी बारिश का दौर जारी है

प्रदेश में एक बार फिर भारी बारिश का दौर जारी है। आज मालवा-निमाड़ के 14 जिलों में रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, कल रात से राजधानी भोपाल में बारिश हो रही है। रात में 4 इंच से ज्यादा पानी गिर गया। भदभदा डैम के दो और कलियासोत डैम के 4 गेट खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है। पन्ना में बीते दो दिनों से बारिश का दौर जारी है। अबतक सबसे अधिक बारिश पवई में दर्ज की गई है।

 

विदिशा में बारिश के चलते आज अशोकसागर बांध के 5 गेट खोल दिए गए हैं। धार जिले में भी बारिश का दौर जारी है। यहां सबसे अधिक बारिश बाग में दर्ज की गई।   

 

मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे में प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में सिस्टम स्ट्रॉन्ग होगा। 26 अगस्त को यह आगे बढ़ेगा। इसके बाद यह कमजोर होगा, जिससे बारिश की एक्टिविटी कम हो जाएगी। लेकिन बंगाल की खाड़ी में 30 अगस्त से नया सिस्टम एक्टिव होगा। जिसके असर से एक बार फिर प्रदेश में बारिश का दौर शुरू होगा।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला