मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जुलाई 2, 2024 6:33 अपराह्न

printer

प्रदेश में उप चुनाव भारतीय जनता पार्टी की लालसाः मुकेश अग्निहोत्री

हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने भारतीय जनता पार्टी के नेता व नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि प्रदेश में उप चुनाव भारतीय जनता पार्टी की लालसा, ऑपरेशन लोटस व जयराम ठाकुर के अति उतावले पन ने थोपे है। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि आज उपचुनाव में लगातार जयराम ठाकुर पूछ रहे हैं कि यह चुनाव किसने थोप हैं ?कह रहे हैं कि सरकार की गलती है?

 

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष भूल गए हैं कि यह चुनाव थोपने का आईडिया जयराम ठाकुर खुद का रहा है। उन्होंने कहा कि पहले छह विधायकों को बर्खास्त करवाया फिर तीन आजाद जिनको त्यागपत्र देने की कोई जरूरत नहीं थी उनसे त्यागपत्र दिलवाकर चुनाव लाडवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी को भाजपा ने टिकट दिया ।उन्होंने कहा कि इससे साफ है कि भाजपा ने प्रदेश की जनता पर उपचुनाव थोपे हैं। उन्होंने कहा कि केवल उपचुनाव ही नहीं थोपे बल्कि आचार संहिता के चलते जो विकास कार्य रुके उसके लिए भी पूरी तरह से दोषी भारतीय जनता पार्टी है ।

 

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि निर्दलीय विधायकों के तो त्यागपत्र का कोई कारण समझ नहीं आता है। उन्होंने कहा कि यह त्यागपत्र भाजपा ने दबाव में डील के तहत करवाए। उन्होंने कहा कि राजनीतिक मंडी में जो  बिक रहा था भाजपा खरीदने वाली थी और चुनाव थोप दिया । मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि यह उप चुनाव भाजपा को फिर से धक्का देंगे ।भाजपा हताश निराश होगी, क्योंकि इन चावन में कांग्रेस की जीत होगी और सरकार और मजबूत होगी।

 

उन्होंने कहा कि पहले जनता ने 6 उपचुनावों में से चार जीत कर सरकार को मजबूत किया ,अब तीन उपचुनाव में से तीन ही कांग्रेस जीतेगी। प्रदेश में पूरी तरह से मजबूत सरकार कांग्रेस की होगी। उन्होंने कहा कि भाजपा ने  षड्यंत्र करने का काम किया है।

 

उन्होंने कहा कि भाजपा ने इस प्रकार से सरकार को तोड़ने का प्रयास किया, उसमें बीजेपी के नेताओं को सफलता नहीं मिली और अब लगातार असफलता मिल रही है यह उपचुनाव भी भाजपा के लिए निराशाजनक होंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार विकास को आगे बढ़ाएगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार हर वर्ग के कल्याण के लिए काम कर रही है।