प्रदेश में ईवीएम से गणना के लिए 3 हजार 883 टेबल तथा पोस्टल बैलेट की मतगणना के लिए 242 टेबल लगाई गई हैं। 22 हजार 595 से अधिक अधिकारी व कर्मचारी मतगणना सम्पन्न करायेंगे।
ईवीएम मतगणना में सबसे अधिक 24 राउंड, खजुराहो लोकसभा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत पवई विधानसभा क्षेत्र में तथा सबसे कम 12 राउंड भिंड लोकसभा संसदीय क्षेत्र अंतर्गत सेवढ़ा विधानसभा क्षेत्र जिला दतिया में होंगे।
मतगणना के परिणाम के लिए जिलों में स्क्रीन आदि पर व्यवस्था की गई है। मतगणना के परिणाम भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाईट https://results.eci.gov.in तथा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश की वेबसाईट ceomadhyapradesh.nic.in पर भी प्रदर्शित होंगे। इसके साथ ही वोटर हेल्पलाइन ऐप पर भी मतगणना के परिणाम उपलब्ध रहेगें। मतगणना का परिणाम व रूझान देखने के लिये भोपाल जिले के 10 प्रमुख स्थानों पर डिस्प्ले वॉल की व्यवस्था की गई है, जिससे आमजन मतगणना के रूझान एवं परिणाम आसानी से देख सकें।