मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 19, 2023 4:32 अपराह्न | Madhya Pradesh | MP NEWS

printer

प्रदेश में इस साल होने वाले चुनावों के लिए तैयारियां तेजी पर हैं

प्रदेश में इस साल होने वाले चुनावों के लिए तैयारियां तेजी पर हैं। इंदौर जिले में विधानसभा निर्वाचन की विभिन्न गतिविधियों, निर्वाचन नामावलियों के पुनरीक्षण, निर्वाचन के संचालन आदर्श आचरण संहिता के पालन आदि के संबंध में सहयोग प्राप्त करने के लिए स्टैडिंग कमेटी का गठन किया गया है। इस कमेटी में वर्तमान में राष्ट्रीय दल के प्रतिनिधि, कानून एवं व्यवस्था प्रवर्तन प्राधिकरणों के प्रतिनिधि एवं अन्य अधिकारियों को सदस्य नियुक्त किया गया है। वहीं स्वीप अभियान अंतर्गत आगरमालवा जिले कें बड़ौद में शत-प्रतिशत मतदान हेतु प्रेरित करने के उद्देश्य से महाविद्यालय में ““लोकतंत्र का भाग्य विधाता होता जागरूक मतदाता““ विषय पर ड्राइंग प्रतियोगिता आयोजित कराई गई। डिंडोरी कलेक्टर विकास मिश्रा ने सभी मतदान केन्द्रों पर आवश्यक मूलभूत सुविधाओं का अवलोकन कर पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।