अक्टूबर 11, 2024 8:20 अपराह्न

printer

प्रदेश में इस वर्ष  में भी सरकार द्वारा बिजली की दरों में कोई बढ़ोत्तरी नहीं की गई

प्रदेश में इस वर्ष  में भी सरकार द्वारा बिजली की दरों में कोई बढ़ोत्तरी नहीं की गई है। राज्य में लगातार पाँचवें वर्ष सभी श्रेणी के उपभोक्ताओं के लिए देय बिजली की टैरिफ दरें अपरिवर्तित रहेंगी। इससे प्रदेश के 3.48 करोड़ बिजली उपभोक्ता लाभान्वित होंगे।

 

इसके साथ ही स्मार्ट मीटर के डिस्कनेक्शन और रीकनेक्शन के लिए लगने वाला 50 रुपये का शुल्क समाप्त कर दिया गया है। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने त्योहारों के मद्देनजर उपभोक्ताओं को लगातार विद्युत आपूर्ति मिलने के निर्देश जारी किये हैं।