प्रदेश में इन दिनों मानसून मेहरबान है और जमकर बारिश हो रही है। कल भी भोपाल, इंदौर, उज्जैन समेत प्रदेश के 18 जिलों में जमकर पानी गिरा। सबसे ज्यादा 3 दशमलव 3 इंच बारिश रायसेन में हुई। यहां नदी-नालों में बाढ़ आ गई। मुख्य बाजार में तीन फीट पानी भर गया। मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बन गया है। साथ ही अलग-अलग स्थानों पर तीन अन्य मौसम प्रणालियां भी सक्रिय हैं। इस वजह से प्रदेश के अधिकतर जिलों में बारिश का सिलसिला बना हुआ है। मौसम विभाग ने भोपाल समेत 20 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
Site Admin | जुलाई 27, 2024 7:05 अपराह्न
प्रदेश में इन दिनों मानसून मेहरबान है और जमकर बारिश हो रही है