प्रदेश में इन दिनों जोरदार बारिश हो रही है। ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में बीते चार दिनों से तेज बारिश का दौर चल रहा है। वहीं कल 15 से ज्यादा जिलों में हल्की बारिश हुई है। आज भी श्योपुर, छिंदवाड़ा और शिवपुरी समेत प्रदेष के 18 जिलों में भारी बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार पिछले 48 घंटे में प्रदेश के 30 से ज्यादा जिलों में बारिश हुई। बैतूल में कल सबसे ज्यादा 42 मिलीमीटर पानी गिरा। खजुराहो में सवा इंच बारिश हुई। भोपाल में भी तेज बारिश होती रही। इंदौर, उज्जैन, खंडवा और खरगोन के साथ-साथ नर्मदापुरम के पचमढ़ी और बालाघाट के मलाजखंड में भी अच्छी बारिश दर्ज की गई।