प्रदेश में इन दिनों चार जून को होने वाली मतगणना के लिए तैयारियों का दौर जारी है। मंडला संसदीय क्षेत्र के बिछिया, निवास एवं मंडला विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में संपन्न होगी। इस संबंध में ईव्हीएम से मतणगना के संबंध में प्रशिक्षण जिला योजना भवन में तथा पोस्टल बैलेट से मतगणना के संबंध में कलेक्ट्रेट में प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इसी तरह रायसेन में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी अरविंद दुबे ने लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के प्रावधान अनुसार रायसेन जिले में मतगणना दिवस 04 जून को सम्पूर्ण दिवस के लिए शुष्क दिवस घोषित किया गया है।
Site Admin | मई 21, 2024 7:01 अपराह्न
प्रदेश में इन दिनों चार जून को होने वाली मतगणना के लिए तैयारियों का दौर जारी