मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 21, 2024 7:46 अपराह्न

printer

प्रदेश में इन दिनों गर्मी के तेवर तीखे

प्रदेश में इन दिनों गर्मी के तेवर तीखे हैं। मौसम विभाग ने 25 मई तक लू का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान  प्रदेश के 22 जिलों में गर्म हवाएं चलेंगी। दिन के साथ रात का तापमान भी बढ़ेगा। भोपाल में में कल अधिकतम पारा 43 डिग्री तक जा सकता है, जबकि रविवार तक भोपाल में तापमान 44 डिग्री तक पहुंच सकता है ।
भोपाल के सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. वेदप्रकाश सिंह ने बताया कि 25 मई तक पूरा प्रदेश लू की चपेट में रहेगा। वहींएक पश्चिमी विक्षोभ और ट्रफ लाइन गुजर रही है। इस वजह से अगले 24 घंटे में पूर्वी हिस्से के कुछ जिलों में धूलभरी हवाएं चलेंगी। वहींगरज-चमक और हल्की बारिश की संभावना है। जबकि उत्तरी-पश्चिमी हिस्से में गर्म हवाएं चलेंगी। शिवपुरी में इस हीट वेव के बीच दिन के समय मुख्य मार्ग पर सन्नाटा देखा जा रहा है। लोग आवश्यक कार्य होने पर ही अपने घरों से बाहर निकल रहे हैं। गुना जिले में तेज गर्मी का दौर जारी है। यहाँ आज दिन का अधिकतम तापमान 45 दशमलव 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।