प्रदेश में इन दिनों कड़ाके की ठण्ड पड़ रही है। मौसम केंद्र ने अगले 3 दिन भी शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है। आज जबलपुर-सिवनी समेत 18 जिलों में कोल्ड वेव यानी, शीतलहर चलेगी।
मौसम विभाग भोपाल के अनुसार, नीमच, मंदसौर, धार, शाजापुर, राजगढ़, सागर, सिवनी, जबलपुर, कटनी, शहडोल, छतरपुर, पन्ना, टीकमगढ़ और निवाड़ी में सर्द हवा चलेंगी।
वहीं, सीहोर, रायसेन, विदिशा में सर्द हवा चलने के साथ कोल्ड डे भी रहेगा। नरसिंहपुर में कोल्ड डे की स्थिति बनी रहेगी।
कल भोपाल में न्यूनतम तापमान 7 दशमलव 8 डिग्री सेल्सियस रहा। प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान शाजापुर जिले के गिरवर में 3 दशमलव 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।