प्रदेश में आरक्षी नागरिक पुलिस-2023 सीधी भर्ती के लिये कल से परीक्षाएं शुरू होंगी। यह परीक्षाएं 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को सड़सठ जिलों के एक हजार एक सौ चौहत्तर केंद्रों पर आयोजित की जाएंगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर परीक्षा केंद्रों के आसपास हॉट स्पॉट की निगरानी ड्रोन कैमरों से कराई जायेगी। सुरक्षा प्रबंधों में तकनीक का भी अधिक से अधिक उपयोग सुनिश्चित कराया जायेगा। सिपाही भर्ती परीक्षा में कुल 48 लाख 17 हजार 441 अभ्यर्थियों को शामिल होना है। इसमें उत्तर प्रदेश के बाद सर्वाधिक दो लाख 67 हजार 296 अभ्यर्थी बिहार के होंगे। परीक्षा के लिए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये जा रहे हैं।
परीक्षा से सम्बंधित शिकायत या जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किये गए हैं। पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार 23 और 24 अगस्त को आयोजित होने वाली परीक्षा के लिये लगभग 10 लाख से अधिक अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर चुके हैं। परीक्षा में शामिल होने के लिए देशभर से अभ्यर्थी आ रहे हैं। मध्य प्रदेश के 98 हजार 400 अभ्यर्थी, राजस्थान के 97 हजार 276 अभ्यर्थी, हरियाणा के 74 हजार 767 अभ्यर्थी, दिल्ली के 42 हजार 260 अभ्यर्थी, झारखंड के 17 हजार 112 अभ्यर्थी, उत्तराखंड के 14 हजार 627 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे।
पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए विभिन्न प्रदेशों से आ रहे अभ्यर्थियों के लिए परिवहन के पर्याप्त इंतजाम किये गये हैं। रेलवे आठ स्पेशल ट्रेनों का संचालन करेगा। इन ट्रेनों का संचालन ज़रूरत के अनुसार होगा। इसके साथ ही कुछ ट्रेनों के समय में बदलाव भी किया जायेगा। रोडवेज की बसों में अभ्यर्थी एडमिट कार्ड दिखाकर निशुल्क यात्रा कर सकेंगे।