उत्तराखंड में आपदा पूर्वानुमान प्रणाली को और सशक्त बनाने के उद्देश्य से राज्य की दो टीमों को कर्नाटक और उड़ीसा भेजा गया है। यह जानकारी देते हुए आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन ने बताया कि इन राज्यों में आपदा पूर्वानुमान तकनीक अत्यधिक उन्नत मानी जाती है।
उन्होंने बताया कि अध्ययन के बाद ये टीमें उत्तराखंड लौटेंगी और विशेषज्ञ संस्थाओं के साथ मिलकर इस पर काम किया जाएगा।