मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 29, 2024 5:05 अपराह्न

printer

प्रदेश में आने वाले दिनों में मानसून पकड़ेगा रफ्तार

प्रदेश में आने वाले दिनों में मानसून पकड़ेगा रफ्तार,मौसम विभाग ने दो दिन के लिए ऑरेंज अलर्ट किया जारी, अभी तक सामान्य से 35 फीसदी कम हुई बारिश।
 
प्रदेश में आने वाले दिनों में मानसून के रफ्तार करने की संभावना है। हिमाचल प्रदेश में इस मानसून सीजन में सामान्य से 35 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई है।मंडी और कांगड़ा को छोड़ कर प्रदेश के अन्य जिलों में अभी तक मॉनसून नदारद रहा है।आने वाले दिनों के लिए मौसम विज्ञान केंद्र ने कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश को संभावना जताई है।जिसके लिए विभाग द्वारा दो दिन 31 जुलाई और 1 अगस्त को ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है जबकि कांगडा जिले में अगले छ घंटे के लिए फ्लैश फ्लड की चेतावनी भी जारी की गई है।
 
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के वैज्ञानिक संदीप शर्मा ने कहा कि बीते 24 घंटों में प्रदेश के अधिकांश क्षेत्र में हल्की बारिश हुई है। कांगड़ा में 90,शिमला के झोपड़पट्टी में 60, कुफरी और सोलन में 40 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। 29 जुलाई से 2 अगस्त तक प्रदेश में मौसम खराब रहेगा।सन्दीप शर्मा ने कहा कि 31 जुलाई से 1 अगस्त तक चंबा, कांगड़ा, ऊना ,हमीरपुर ,बिलासपुर ,सिरमौर,शिमला और सोलन के कुछ एक क्षेत्र में हल्की बारिश होने की संभावना है । वहीं इस दौरान सिरमौर, मंडी और कांगड़ा के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश भी हो सकती है जिसके लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है।