मई 14, 2025 3:31 अपराह्न

printer

प्रदेश में आदि कैलाश यात्रा आज से हुई शुरू

प्रदेश में आदि कैलाश और ओम पर्वत यात्रा आज से शुरू हो गई है। आज नैनीताल जिले के काठगोदाम से यात्रा के लिए लगभग 20 सदस्यीय पहले दल को विधिवत रवाना किया गया। इस दल में उत्तराखंड, महाराष्ट्र और तमिलनाडु के यात्री शामिल हैं। यह दल नैनीताल, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ के विभिन्न मंदिरों के दर्शन करने के साथ ही गूंजी पहुंचेगा।

 

जहां से जॉलिंगकोंग में आदि कैलाश और नाभीढांग में ओम पर्वत के दर्शन किए जाएंगे। वहीं, श्रद्धालुओं में यात्रा को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा गया।

 

वहीं, कुमाऊं मंडल विकास निगम ने यात्रा के दौरान तीर्थयात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं। अब तक 102 श्रद्धालुओं ने यात्रा के लिए पंजीकरण किया है।