अगस्त 7, 2024 7:58 अपराह्न

printer

प्रदेश में आज 10वां राष्ट्रीय हथकरघा दिवस मनाया जा रहा है

प्रदेश में आज 10वां राष्ट्रीय हथकरघा दिवस मनाया जा रहा है। इसी क्रम में कानपुर में प्रदेश सरकार के मंत्री राकेश सचान ने बुनकरों को सम्मानित किया। हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग विभाग की ओर से आयोजित बुनकर जागरूकता एवं सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए श्री सचान ने कहा कि बुनकरों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाएं चल रही है। उन्होंने बुनकरों के परंपरागत उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए प्रदेशवासियों से ज्यादा से ज्यादा इन उत्पादों को खरीदने की अपील की।

 

उन्होंने कहा- डलूम के जो उत्पाद है, बुनकरों के जो उत्पाद है, ज्यादा से ज्यादा उनको खरीदे, क्योंकि उनको खरीदने से इनकी रोजी रोजगार भी बढ़ेगा और इनकी आमदनी भी बढ़ेगी और तमाम तरीके से जो बुनकर कार्य कर रहे है और आगे बढ़ाने में तमाम सारी जो योजनाएं है हमारी पार्टी की चल रही है उन योजनाओं से उनको लाभ भी दिया जा रहा है। कई बड़ी योजनाएं है मुख्यमंत्री बुनकर योजना है बहुत सारी योजनाएं हम लोग चला करके उनको प्रोत्साहित भी करते है उनको पुरस्कार भी देते है, कार्यशाला बनाने के लिये हम लोग 80 हजार रुपये तक देते है, 30 हजार रुपये हैंडलूम की मशीन खरीदने के लिये देते है। लगातार जो अच्छा काम करते है उनको 25 हजार से एक लाख रुपये तक का पुरस्कार भी देते हैं।

भदोही में आज जूट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया की ओर से कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें कालीन बनाने में जूट का प्रयोग कैसे बढ़ाया जा सकता है, इस पर चर्चा की गई।