मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 18, 2024 5:21 अपराह्न

printer

प्रदेश में आज से स्कूलो में प्रवेशोत्सव कार्यक्रमों की शुरुआत हो रही

प्रदेश में आज से स्कूलो में प्रवेशोत्सव कार्यक्रमों की शुरुआत हो रही है। राज्य स्तरीय कार्यक्रम भोपाल के शासकीय सुभाष उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में होगाजहां मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव स्कूल चलें हम अभियान 2024“ का शुभारंभ करेंगे। कार्यक्रम का सजीव प्रसारण प्रदेश के स्कूलों में किया जायेगा। मुख्यमंत्री नवप्रवेशी विद्यार्थियों का शाला में स्वागत करेंगे। कार्यक्रम में जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह एवं स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रतापसिंह भी उपस्थित रहेंगे। आयोजित किए जा रहे ’’प्रवेशोत्सव’’ के दौरान सांसदविधायक एवं अन्य जन प्रतिनिधि भी सहभागिता करेंगे। कल 19 जून को स्कूल शिक्षा मंत्री का अभिभावकों को संबोधित पत्र और निःशुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया जाएगा।

 

वहीं 20 जून को भविष्य से भेंट कार्यक्रम का आयोजन होगा।  इस दौरान विद्यार्थियों के मार्गदर्शन के लिए समाज के विभिन्न क्षेत्रों के प्रसिद्ध प्रभावशालीप्रबुद्ध एवं सम्मानित व्यक्तिस्थानीय विशिष्ट व्यक्ति आदि प्रेरक की भूमिका में विद्यार्थियों से भेंट करेंगे। उन्हें इस कार्यक्रम में सहभागिता के लिए educationportal.mp.gov.in/mpsch/) लिंक पर अपना पंजीयन करना होगा। इंदौर जिले में जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट साँवेर में  शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कार्यक्रम में शामिल होंगे।

 

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर धार में शासकीय हाई स्कूल ब्रह्मा कुंडी में  समारोह में हिस्सा लेंगी।