प्रदेश में निकाय चुनाव प्रचार आज शाम 5 बजे थम गया है। चुनाव प्रचार की समय सीमा समाप्त होने के बाद प्रत्याशी शक्ति प्रदर्शन, जनसभा और रोड शो नहीं कर सकेंगे। इस बीच, राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राहुल कुमार गोयल ने सभी जिलाधिकारियों और प्रेक्षकों को पत्र के माध्यम से चुनाव का प्रचार-प्रसार और सार्वजनिक सभाओं के आयोजन को प्रतिबंधित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि प्रिंट या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में पूर्व से प्रसारित किए जा रहे किसी ऐसे विज्ञापन को प्रसारित किया जा सकता है, जिसमें आदर्श आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित किया गया हो। श्री गोयल ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में प्रत्याशी, राजनीतिक दल या किसी अन्य व्यक्ति द्वारा कोई भी निर्वाचन संबंधी साक्षात्कार, बैठक या बहस आदि प्रसारित नहीं किए जाएंगे।