प्रदेश में आज मौसम ने करवट बदली है। राज्य के अधिकांश हिस्सों में सुबह से बादल छाए हैं। विभिन्न स्थानों से हल्की बारिश की ख़बर है। मौसम विभाग के अनुसार नैनीताल, चम्पावत और ऊधमसिंह नगर को छोड़कर राज्य के अन्य हिस्सों में आज हल्की बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना है। विभाग के अनुसार बारिश और बर्फबारी का यह दौर अगले दो दिनों में और बढ़ेगा और प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश होगी। मौसम विज्ञान केंद्र ने कल कहीं-कहीं भारी बारिश और ओलावृष्टि की संभावना भी जताई है। इसके अलावा, राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में दो हजार आठ सौ मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी का अनुमान है।