मई 14, 2024 9:01 अपराह्न

printer

प्रदेश में आज भी मौसम बदला हुआ है

प्रदेश में आज भी मौसम बदला हुआ है। कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है । कहीं-कहीं ओले भी गिरने की भी खबर है प्रदेश में गुनाअशोकनगरविदिशाशिवपुरीछिंदवाड़ादतियाइंदौरपन्ना और बैतूल के मुलताई में तेज आंधी के साथ पानी गिरा। मौसम विभाग ने प्रदेश के 31 जिलों में बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार 16 मई तक प्रदेश में आंधी-बारिश का दौर जारी रहेगा।