प्रदेश में आज नवरात्र का पहला दिन पारंपरिक हर्ष उल्लास और धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मनाया जा रहा है। देवी मंदिरों में आज से नौ दिवसीय आराधना पर्व की शुरुआत हो गई है। शिवपुरी में मां वैष्णो देवी के दरबार की झांकी लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। गांधी चौक के पास मां वैष्णो देवी का दरबार करीब 31 साल से भक्तों द्वारा लगाया जा रहा है।
जबलपुर के बड़ी खेरमाई मंदिर, बूढ़ी खेरमाई मंदिर, काली मंदिर, बगलामुखी सिद्धपीठ, छोटी देवन, शारदा मंदिर मदन महल मेला सा नजारा है।
आगरमालवा जिले के नलखेड़ा स्थित पीताम्बरा सिद्ध पीठ मां बगलामुखी की ऑफिशियल वेबसाइट mabaglamukhi.com का आज से ट्रायल रन प्रारंभ किया गया। फिलहाल के लिये हवन बुकिंग के लिये यह व्यवस्था लागू की गई है।
इसी तरह देवास में भी देवास में माता टेकरी स्थित मां तुलजा भवानी और मां चामुंडा के अति प्राचीन मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ना शुरू हो गई है।