मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 11, 2024 2:56 अपराह्न

printer

प्रदेश में आज द्वितीय नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा

प्रदेश में आज द्वितीय नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। नेशनल लोक अदालत में न्यायालय में लंबित क्लेम प्रकरण, विद्युत अधिनियम, वैवाहिक विवाद सम्बंधी एवं अन्य सिविल प्रकरणों का निराकरण होता है।

भोपाल में कुल 15 हजार 434 राजीनामा प्रकरण रखे गये हैं। विद्युत अधिनियम, बैंक रिकवरी, जलकर एवं बी.एस.एन.एल. विभाग, यातायात ई-चालान से संबंधित  संबंधित लगभग 50 हजार प्रीलिटिगेशन प्रकरण भी  नेशनल लोक अदालत के समक्ष रखे जाएंगे।

जबलपुर के प्रधान जिला न्यायाधीश आलोक अवस्थी ने बताया कि केवल जबलपुर जिले में एक लाख 47 हजार मुकदमे जिला अदालतों में लंबित हैं। इन में से 7 हजार 279 प्रकरण नेशनल लोक अदालत भेजे गए है।

इन्दौर जिले में 72 खण्डपीठों का गठन किया गया है। जिनमें आपसी समझाईश, सहमति और राजीनामें के द्वारा 13 हजार से अधिक राजीनामा योग्य प्रकरण रखे जाएंगे।

ग्वालियर जिले में इस नेशनल लोक अदालत में एक साथ 73 खण्डपीठें आपसी सुलह-समझौते के आधार पर मामलों का निराकरण करेंगी। 

उज्जैन जिले में 53 न्यायिक अधिकारियों की खण्डपीठों का गठन किया गया है। आगरमालवा जिले में 11 खंडपीठों का गठन किया गया है। 

कटनी मे नगर निगम द्वारा भी चार जगहों पर शिविर लगाकर कर में छूट प्रदान करने की प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी।