प्रदेश में आज डेंगू और इसकी रोकथाम के तरीकों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाया गया । इन कार्यक्रमों में बताया गया कि मच्छर जनित बीमारियों की समस्याओं के समाधान के लिए सामुदायिक भागीदारी जरूरी है। इन कार्यक्रमों में विशेषज्ञों, चिकित्सा अधिकारियों और अस्पतालों के नोडल डॉक्टर शामिल हुए। इस अवसर पर मच्छर प्रजनन और इसे रोकने के संबंध में जानकारी प्रदर्शित की गई।